5 डीडीसी क्षेत्र अंतर्गत हो रहे मतदान में अभी तक कुल 48 प्रतिशत हुआ मतदान,देखें विकासखंड क्षेत्र अनुसार कहां कितना हुआ अभी तक मतदान

5 डीडीसी क्षेत्र अंतर्गत हो रहे मतदान में अभी तक कुल 48 प्रतिशत हुआ मतदान,देखें विकासखंड क्षेत्र अनुसार कहां कितना हुआ अभी तक मतदान

जशपुर : 5 डीडीसी क्षेत्र में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,दोपहर 1 बजे की स्थिति में अब तक कुल 48.01 प्रतिशत मतदान हुआ है।लोग सुबह से ही घरों से बाहर निकल यहां मतदान कर रहे है।

01 PM Report

Jashpur - 43.11%

Manora - 51.95%

Kunkuri - 52.34%

Duldula - 43.34%

Total - 48.01%