जशपुर विधायक रायमुनी भगत के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के 14 सदस्यीय टीम ने विधानसभा पहुंच मुख्यमंत्री,वित्त मंत्री और महिला व बाल विकास विभाग मंत्री से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न मांगों के संबंध में सौंपा ज्ञापन

जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 के प्रांत और सरगुजा संभाग की टीम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और महिला बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात कर विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री महिला व बाल विकास विभाग ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो कि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 की प्रांत और सरगुजा संभाग की टीम ने प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री महिला व बाल विकास विभाग से मुलाकात करने विधानसभा पहुंची। प्रांत संरक्षक देवेंद्र पटेल,प्रांतीय सचिव सुमन यादव और कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के मार्गदर्शन में संघ के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें उपरांत विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से भी सकारात्मक मुलाकात किया गया जहां मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की समस्त समस्याओं को गंभीरता से सुनी और आश्वास्त किया कि इस संबंध में नियमानुसार जो भी संभव हो वह निदान करने का पूरा प्रयास करेंगी। वहीं पेंशन लागू करने संबंधी मांग को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया और मांगों को प्रमुखता से रखा।
इस अवसर पर देवेंद्र पटेल प्रांतीय संयोजक,सुमन यादव प्रांतीय सचिव,कविता यादव कार्यकारी प्रांताध्यक्ष,रूक्मणी साहू जिलाध्यक्ष सरगुजा,अनुपा कुशवाहा जिलाध्यक्ष सरगुजा,सुचिता गुप्ता जिलाध्यक्ष बलरामपुर,परमिला पटेल परियोजना अध्यक्ष बलरामपुर,शकुंतला जिलाध्यक्ष कोरिया,रीना यादव जिलाध्यक्ष मनेन्द्रगढ़,ममता जिला सचिव मनेंद्रगढ़,रूपा सोनी मिंज सहायिका प्रमुख,इंद्रावती बघेल जिला मीडिया प्रभारी,सत्यम सिंह परियोजना सचिव,प्रभा यादव परियोजना अध्यक्ष प्रतिनिधिमंडल में मौजूद रहे।