प्रयागराज  में आयोजित प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ अंतर्गत समाजसेवी समूह सजल सखियों  ने एक थाली एक  थैला अभियान में निभाई अपनी सहभागिता

प्रयागराज  में आयोजित प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ अंतर्गत समाजसेवी समूह सजल सखियों  ने एक थाली एक  थैला अभियान में निभाई अपनी सहभागिता

जशपुर : नगर की जागरूक महिलाओं का अग्रणी समाजसेवी समूह ‘सजल ‘ की महिलाओं ने प्रयागराज में आयोजित कुंभ में अपनी भागीदारी निभाने का पुण्य भरा कार्य किया है । 
प्रयागराज  में आयोजित प्लास्टिक मुक्त कुंभ 2025 के अंतर्गत एक थाली एक थैला अभियान के तहत जशपुर के सजल ग्रुप द्वारा 21 थाली एवं थैला का सहयोग प्रदान किया गया । 
प्रेरणा भवन , जशपुर में सभी सजल सखियों द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले  हमार जशपुर हमर अभियान , में सहभागिता  निभाकर उपरोक्त सामग्री सौपी । इस अवसर पर श्रीमती रेखा सिंह ,  हेमा शर्मा , ममता सिन्हा ,ज्योति श्रीवास्तव,  सीमा गुप्ता ,किरण महतो, ज्योति साहनी, सरिता साहू, शशि साहू , मंजुला झा, अभिलाषा गुप्ता,
 डॉली कुशवाहा ,रीना सोनी एवं अनिता गुप्ता उपस्थित रहे।