राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत एनिमिया मुक्त कार्यक्रम में शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक जशपुर की टीम विद्यालयों में जाकर कर रही है हीमोग्लोबिन की जांच

जशपुर/ नारायणपुर:- छ.ग.शासनके द्वारा संचालित राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत एनीमिया मुक्त अभियान शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक जशपुर जिला जशपुर की टीम के द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों में जाकर हीमोग्लोबिन जांच कर छात्रों को चिन्हित किया जाता है तथा उन्हें दवाई दी जाती है इसी क्रम में विकासखंड मनोरा के माध्यमिक शाला डूमर टोली में आयुष की टीम डॉक्टर एल आर भगत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय जशपुर, डॉ शशिभूषण सिंह होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक जशपुर के द्वारा विद्यालय आकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही छात्रों के हीमोग्लोबिन परीक्षण कर उन्हें दवाएं प्रदान की गई,बच्चों को अच्छे भोजन के साथ अच्छा विचार रखने की सलाह दी गयी,
डा.भगत ने विधालय परिसर मे लगे पौधों की जानकारी दे कर उसके आयुर्वेदिक लाभों से भी बच्चों को परिचित कराए।