हमर सुघ्घर जनपद ऑफिस के तहत समस्त स्टाफ ने की साफ सफाई “स्वच्छता की ओर एक कदम का” बेहतरीन मिसाल,लोगों ने की प्रशंसा 

हमर सुघ्घर जनपद ऑफिस के तहत समस्त स्टाफ ने की साफ सफाई “स्वच्छता की ओर एक कदम का” बेहतरीन मिसाल,लोगों ने की प्रशंसा 

कुनकुरी/ नारायणपुर :- कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर सुघ्घर कार्यलय के तहत कुनकुरी जनपद पंचायत प्रांगण की साफ सफाई जनपद सीईओ के के श्रीवास के मार्गदर्शन में आज कार्यलय सहित आसपास के स्थलों की जनपद कार्यलय कुनकुरी के समस्त स्टाफ ने साफ सफाई की। इस सफाई कार्यक्रम में सभी ने बढ़ चढ़ कर अपना हाथ बटाया,
प्लास्टिक कचरे पर विशेष ध्यान दिया गया सफाई अभियान के दौरान खासतौर पर प्लास्टिक कचरे पर नजर डाला गया  ऑफिस के प्रांगण से प्लास्टिक की थैलियां, बोतलें और अन्य कचरा इकट्ठा कर उसे जला  दिया गया इसके साथ ही प्लास्टिक, जो प्रदूषण का मुख्य स्रोत है, उसे हटाने से कार्यलय में न केवल साफ-सफाई आई, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ। सफाई जंहा होगी अनेकों बीमारियां दूर होंगी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है,
 कार्यालय सफाई का  मुख्य उद्देश्य है कि शासकीय कार्यालय को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाना,आम जनता एवं कर्मचारियों के लिए कार्यालय में सभी सुविधा हो,अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए सही वातावरण का निर्माण,शारीरिक एवं स्वास्थ्य में सुधार, कार्य क्षमता में वृद्धि, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन एवं आम जनता को बेहतर सेवा के माध्यम लाभ मिल सके,कार्यालय परिसर को साफ-सफाई करके सुन्दर रखने के लिए किया गया है। जिले के सभी कार्यालयों में स्वच्छता के आँकलन के लिए जिला स्तर पर समिति बनाई गई है जो निरीक्षण करके कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था को देखी जाएगी। और 15 अगस्त एवम 26 जनवरी को पुरष्कृत भी किया जाएगा
  इस सुघ्घर ऑफिस साफ सफाई अभियान कार्य में  जनक साय पैंकरा,असीम टोप्पो,एसआर मेहर, आर आर यादव,भरत यादव कृष्ण साय पैकरा,कुंज बिहारी यादव बोध साय पैकरा लुखनू राम, प्रदीप तिग्गा, आशीष लकड़ा, दीप मिंज, सुशीला मिंज, रेखा,सीमा,जनपद के एवम मनरेगा के समस्त स्टाफ एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।