कांग्रेस शासन में हुवे भ्रष्टाचार की पोल खुलने पर कार्यवाही की मांग को लेकर सन्ना में जनजाति सुरक्षा मंच ने खोला मोर्चा,किया कानूनी कार्यवाही का मांग

कांग्रेस शासन में हुवे भ्रष्टाचार की पोल खुलने पर कार्यवाही की मांग को लेकर सन्ना में जनजाति सुरक्षा मंच ने खोला मोर्चा,किया कानूनी कार्यवाही का मांग

जशपुर/नारायणपुर - कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में हुवे भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने पश्चात दोषियों पर कानूनी शिकंजा कसने की मांग को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच ने सन्ना में रैली व आमसभा का आयोजन किया,इस दौरान भारी संख्या में जनसैलाब यहां उमड़ कार्यवाही का मांग करने लगा।कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने किया जिन्होंने खुड़िया क्षेत्र में अब तक हुवे सभी भ्रष्टाचार और अनियमितता मामले में क्रमशः जांच और कार्यवाही का मांग किया है।


ज्ञात हो कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भर्ती मामले में नियमों को दरकिनार गलत नियुक्ति करते हुवे बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया था उक्त घटना के उजागर होने के बाद नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिया गया लेकिन आज पर्यंत तक दोषियों के विरुद्ध कोई भी संवैधानिक कार्यवाही नहीं किया गया,इतना ही नहीं सन्ना खुड़िया क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार,अन्याय,मनरेगा में कार्य किये मजदूरों का मजदूरी ना मिलना,आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता सहायिका भर्ती में कांग्रेस सरकार में हुए भारी भ्रष्टाचार पर संलिप्त लोगों पर एफ.आई.आर दर्ज कराने की मांग,महीनों से बंद सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि हितग्राहियों को जल्द दिलाने,खुड़िया वासियों को बिजली विभाग के द्वारा भेजा जा रहा अनाप शनाप बिजली बिल,पाठ में बाक्साइड खनन जैसे पाठ क्षेत्र में फैले अनेकों समस्याओं को लेकर यह जनआंदोलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुवे कार्यवाही का मांग तेज किया गया है। उक्त कार्यक्रम पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नेतृत्व में किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ सन्ना बाजार डाँड़ से किया गया,यहां जुटे हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एक विशाल रैली के रूप में निकली,यह रैली जशपुर रोड होते हुए सन्ना बस स्टैंड पहुंचा।जहां आम सभा में तब्दील हुआ। रैली के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी ने जोरदार नारेबाजी किया।


उक्त सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री गणेश रमा भगत ने कहा कि पाठ क्षेत्र में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार फैला है जिसके एक एक रिकॉर्ड मेरे पास है। उन्होंने जिला प्रशासन को चेताते हुए एक महीने का अल्टीमेटम दिया और कहा कि आंगनबाड़ी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार पर अगर कार्यवाही करते हुए संलिप्त अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज नही किया गया तो एक महीने के बाद बगीचा में 10 हजार लोगों के साथ चक्का जाम और बड़ा आन्दोलन करेंगे।वहीं उन्होंने खुड़िया क्षेत्र में हो रहे अन्याय के खिलाफ भी खूब बोला।जनता को आश्वाशन देते हुए यह भी कहा कि उनके जीते जी पाठ में बाक्साइड कभी नही खुल सकता। सभा को सबसे पहले बगीचा जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने संबोधित किया और बताया कि पाठ क्षेत्र के समस्याओं के कारण यह जनसमुदाय उमड़ा है उन्होंने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार पर छोटे लोगों पर गलत तरीके से एफ आई आर तो दर्ज कर दिया गया है परन्तु इसमें बड़े लोग यानी कि संलिप्त जांच समिति पर एफ आई आर दर्ज होने जरूरी है नहीं तो भय भूख ना भ्रष्टाचार कहने वाले हमारी सरकार कैसे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायेगी।


उक्त सभा को जनजाति सुरक्षा मंच के कानूनी सलाहकार हित रक्षा प्रमुख रामप्रसकाश पाण्डे ने भी सम्बोधित किया और गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच जिस क्षेत्र में पैदा हुआ है वहां के तहसील कार्यालय के अंदर 107,116 जैसे मामलों में 15-15 हजार रुपये की मांग की जाती है जो सरासर गलत है।उन्होंने यह भी कहा कि पाठ क्षेत्र के पहाड़ी कौरवाओं की जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री आखिर कैसे हो रही है?कौन दलाल है जो पाठ के भोले भाले कोरवा समाज को ठग बहला फुसला कर उनका जमीन हड़पने का कार्य कर रहे है उसकी आखिर खोज बिन क्यों नही होती।उन्होंने यह भी कहा कि पाठ क्षेत्र के कोरवा समाज को आखिर कैसे पहाड़ी,दिहाड़ी,बघेल क्षत्रिय कह कर तीन हिस्सों में बाटा जा रहा है।ऐसे में कैसे सुशासन का सरकार आयेगा? देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सपने कैसे साकार होंगे?


इस अवसर पर जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला,जगमोहन भगत,चंदर भगत,संतन यादव,अनिल भगत,सुखलाल यादव,करुणा भगत, सिया राम भगत के अलावा सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।