ट्रेन की यात्री से भरी बोगी पटरी पर बिना इंजन के एक किमी दौड़ी,गरीब रथ ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची

ट्रेन की यात्री से भरी बोगी पटरी पर बिना इंजन के एक किमी दौड़ी,गरीब रथ ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची

 जयनगर से आनंद विहार के लिए चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। गरीब रथ एक्सप्रेस (12435) जयनगर से आनंद विहार के लिए अपनी निर्धारित समय पर रवाना हुई। इसके थोड़ी ही देर बाद 12:16 बजे ट्रेन खजौली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां से खुलने के बाद ट्रेन का इंजन रेलवे गुमटी संख्या 26 के पास बोगी से अलग हो गया।

 यात्रियों को जैसे ही नजर पड़ी चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद लोको पायलट को ये बात पता चली। लोको पायलट की नजर जबतक पड़ी तबतक इंजन एक किलोमीटर दूर तक पहुंच चुका था और बोगी पटरी पर बिना इंजन के दौड़ रही थी। हालांकि लोको पायलट ने इंजन में ब्रेक लगाकर रोका। इसके बाद इंजन पीछे लाकर बोगी को जोड़ा गया और फिर ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हुई।गरीब रथ के कारण जयनगर से खुलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को देरी से भेजा गया।

मामले की जानकारी होने पर समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने समस्तीपुर के लोको पायलट और दरभंगा के एक इंचार्ज को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन को दरभंगा और समस्तीपुर में चेक किया गया। किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली, जिसके बाद रवाना किया गया। वहीं जयनगर से आनंद विहार के लिए खुलने वाली गाड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस के मेंटेनेंस पर सवाल उठने लगा है कि आखिर जयनगर में रेलवे के अधिकारियों की इस तरह की चूक लगातार मिल रही है। इससे पूर्व में भी जयनगर में कई बार ट्रेन डिरेल हो चुकी है। फिर भी जयनगर में तैनात रेलवे के अधिकारी अभियंता इससे सीख नहीं ले पाए। आज फिर एक बार बड़ा ट्रेन हादसा टल गया और रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

स्रोत एजेंसी