शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन के लिए बी ई ओ बगीचाआ ने विद्यालय का निरीक्षण कर दिए बच्चों को किया मोटिवेट

जशपुर : कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास के निर्देशानुसार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम आर यादव के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरडेग में कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के छात्र/छात्राओं का मोटिवेशन कक्षा लिया गया। छात्र/छात्राओं से उनके अध्यापन स्तर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत् रूप से समयबद्ध तरीके से नियमित अध्ययन करने एवं याद हुये कोर्स को लिखकर अभ्यास करने की समझाईश दी गई। जुलाई से वर्तमान तक विभिन्न माध्यमों से लिये गये मुल्यांकन के सभी प्रश्न पत्रों को हल करने का सुझाव दिया गया। छात्र/छात्राओं के द्वारा बताया गया कि सभी कोर्स कम्पलीट हो गया है और सिर्फ रिविजन करने का कार्य चल रहा है। शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षा एवं सण्डे कक्षा लगाकर छात्र/छात्राओं के कठिनाईयों का निराकरण करने का सुझाव दिया गया। प्राचार्य एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक लेकर पिछले तिमाही परीक्षा के परिणामों की शिक्षकवार एवं विषयवार समीक्षा की गई तथा शिक्षकों को अगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए सतत् रूप से योजनाबद्ध तरीके से अध्यापन कराने एवं छात्र/छात्राओं के कठिनाईयों का लगातार निराकरण करने एवं प्रतिदिन सभी छात्र/छात्राओं से मुखातिब होकर उनके द्वारा की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। सभी स्टॉफ के द्वारा खराब परीक्षा परिणाम को स्वीकारते हुए दुगने उत्साह से मेहनत कर चल रही छःमाही परीक्षा में शतप्रतिशत परिणाम देने का वादा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी से किया। सभी स्टॉफ सदस्यों को यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत दिये गये निर्देशों का पालन विद्यालय में करने का निर्देश दिया गया। सभी शिक्षकों को पालकों से लगातार सम्पर्क में रहकर बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति रहने का निर्देश दिया गया। संस्था में अपार आईडी बनाने के संबंध में आ रही दिक्कतों के विषय में चर्चा किया जाकर जल्द से जल्द सभी छात्र/छात्राओं का अपार आईडी का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।