अधेड़ ने घर के सामने कुसुम पेड़ में फांसी लगाकर मौत को गले लगाया, कारण अज्ञात है पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

नारायणपुर :- थाना नारायणपुर के पोखराटोली में एक स्थानीय ग्रामीण ने घर के कुछ दूर कुसुम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले पर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना कि फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है, मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोखराटोली गांव का रहने वाला महावीर राम पिता लसरु राम उम्र 55 वर्ष ने घर के सामने कुसुम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, महावीर रात में सबके साथ घर में सोया, लेकिन जब सुबह परिवार के अन्य सदस्य उठे तो वह कमरे में नहीं था। घर के लोग उसकी तालाश के लिए दरवाजा खोला तो घर से लगभग 25 मीटर दूर लगे कुसुम के पेड़ में उसका का शव फांसी पर लटका मिला।
मामले की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी काफी भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना कि किन कारणों से अधेड़ ने फांसी लगाई है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।