पुलिस अधीक्षक की मेहनत लाई रंग,5 घंटे बाद स्टेट हाइवे में खुला चक्का जाम,ग्रामीणों को लिखित में एसडीएम ने दिया आश्वासन

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के सार्थक प्रयास एवम कुनकुरी एस डी एम कुनकुरी समझाईस से चक्का जाम आखिरकार हटवाया गया।यहां ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने एसडीओपी के मोबाइल से ग्रामीणों से वार्ता कर समझाईस देते हुवे आश्वासन दिया कि दोनों मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा,साथ ही घायल का उचित उपचार किया जा रहा है,घटना में शामिल ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।साथ ही एसडीएम कुनकुरी एसडीओपी बगीचा तहसीलदार,नायब तहसीलदार कुनकुरी भी दिन भर डटे रहे, मृतक परिवार को सहायता राशि दिया गया, ग्रामीणों ने शाम 5 बजे चक्का जाम समाप्त किया गया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुवे बगीचा एसडीओपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले घेराबंदी कर फरार ट्रक चालक को गम्हरिया में गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही के लिए कुनकुरी जशपुर और दुलदुला क्षेत्र में तीनों तरफ से नाकेबंदी किया गया जिसके बाद ग़म्हरिया में ट्रक को पकड़ा गया यहां ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।वहीं एस डी एम कुनकुरी ने ग्रामीणों से चर्चा कर कहा कि दोनों मृतकों को उचित मुआवजा नियमानुसार दिया जायेगा।इतना ही नहीं घटना में घायल महिला का समुचित उपचार भी किया जायेगा।उक्त आश्वासन उपरांत ग्रामीण चक्का जाम हटाने की सहमति बनाये। एस डी ओ पी बगीचा के सार्थक प्रयास और एडीएम कुनकुरी के लिखित आश्वासन देने के बाद आखिरकार ग्रामीण 5 घंटे उपरांत चक्का जाम खोले,जिससे पुनः आवागमन स्टेट हाइवे पर शुरू हो सका।