रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नारायणपुर का वार्षिकोत्सव,छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नारायणपुर का वार्षिकोत्सव,छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

नारायणपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
    इस वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन में विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन की गई जिसमे 9वी से 12 तक के विद्यार्थीयों ने दल बनाकर खो खो,कबड्डी,दौड़,भाला ,गोला फेक, जैसे खेलो का आयोजन हुआ।खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता सिंह,विशिष्ट अतिथि सरपंच मुक्तिलता प्रधान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है,शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देना आवश्यक है यंहा देख के लगता है कि इन सब गुणों में यह स्कूल भी एक है ,जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. ऐसे में लगता है कि शिक्षक और विद्यार्थी यंहा काफी मेहनत करते हैं शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करनी चाहिए। अभिभावकों को भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजना चाहिए। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, राष्ट्रीय गीत, संगीत, का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया. कई छात्र - छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया जिसे देख कर दर्शक आनंदित हो गए। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती ए तिग्गा,श्रीमती संतोषी वन्दे,विकास नाग,अरुण महन्ती,राहुल बंग,शिक्षक महेश केरकेट्टा,, उत्तम यादव,समस्त स्टाफ सहित कई लोग मौजूद रहे।