मूर्तिकार गणेश प्रतिमाओं को दे रहे है अंतिम रूप किया जा रहा है रंग रोगन ,10 दिवसीय महोत्सव का 7 सितम्बर से शुरुआत।

मूर्तिकार गणेश प्रतिमाओं को दे रहे है अंतिम रूप किया जा रहा है रंग रोगन ,10 दिवसीय महोत्सव का 7 सितम्बर से शुरुआत।

नारायणपुर :- हिन्दू धर्म में प्रथम पूज्य गणेश जी होते है कोई भी शुभ कार्य करने से पहले दाता गणेश की पूजा की जाती है, गणेश चतुर्थी के दिन दाता गणेश की प्रतिमा को विधि विधान से अपने घर में स्थापित कर मुहूर्त के हिसाब से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.

             इस बार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी  इस क्षेत्र में इसे गणेश उत्सव भी कहा जाता है. अब  लोग अपने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने लगे हैं. नारायणपुर में भी मूर्तिकार गणेश मूर्तिया बनाने लगे है यंहा रंग बिरंगे सहित अनेक मूर्तियां देखने को मिलेंगे। गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में भी रौनक दिखने लगी है. 7 सितंबर को पंडालों में भगवान गणेश विराजेंगे. शिल्पकार गणेश जी की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जो भक्त भगवान श्री गणेश की मूर्ति खरीदना चाहते हैं, वह नारायणपुर  में भी भगवान श्री गणेश की एक से बढ़कर एक मूर्ति खरीद सकते हैं.

               मूर्तिकार चिंतामणि प्रजापति को उम्मीद है कि  इस साल मूर्तियों की अच्छी बिक्री होगी और आय बढ़ेगा. यहां काम करने वाले शिल्पकार का कहना है कि यह उनका रोजगार है. साल भर इस पर्व का इंतजार रहता है. गणेश चतुर्थी से एक महीना पहले मूर्तियों को बनाना शुरू करते हैं और इस बार भी हम लोगों ने मूर्तियां बनाई है. अब मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं हालांकि, भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम स्वरूप देने का काम अब अंतिम चरण पर है. शिल्पकार ने बताया कि बड़ी बारीकियों के साथ प्राकृतिक रंगों से भगवान गणेश की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि यह प्रतिमाएं गणेश जी के आराध्य और उनके भक्तों को निश्चित ही पसंद आएगी. गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को पड़ रही है. गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिन तक मनाया जाता है।