राज्य से आये स्काउट्स गाइड्स मीडिया प्रभारियों का पत्राकारिता के तहत हुआ कार्यशाला,अब स्काउट्स गाइड्स भी कर सकेगे पत्रकारिता

जशपुर/नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार भारत स्काउट गाइड्स छग राज्य के प्रत्येक जिले से चयन होकर आए मीडिया प्रभारियों का कार्यशाला सम्पन्न हुआ। जंहा स्काउटिंग गतिविधियों एवं कार्यों को समाज के समक्ष रखने की नई सोच एवं नई पहल के गुर सिखाए गए
रायपुर के आउटडोर स्टेडियम में भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ में शनिवार को स्काउट्स गाइड्स जिला मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला रखी गई। इसमें झग 33 जिला प्रभारियों भाग लिया छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 24 वर्ष बाद पहली बार स्काउट्स एवं गाइड्स को के विभिन्न इलेक्ट्रानिक की तकनीकि पत्रकारिता गुर सिखाए गए। जिसमें प्रिटे, वन्यू मीडिया ज्ञान दी गई। काम करने
मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन कुशाभाऊ ठाकरे, राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बलदेव, माई शर्मा ने किया ! इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन में सेवा और अनुशासन बहुत काहारीक है लोग समाधि होकनुभासमाजड काम कर रहे हैं उनका समाज के विकास में बहुत बड़ा योगदान है। हमारे कार्य को समाज तक पहुंचाने की आवश्यकता है इस मागदौड मरे जीवन जीवन में हमारे अच्छे कार्य लोगों तव, पहुंचे यही इस मीडिया कार्य- की सार्यकता सोशल मीडिया में कई हैं लेकिन मीडिया के हमें मोबाईल के द्वारा प्रकार की बाते आती अपने अच्छे कार्यों को सोशल माध्यम है। स्काउट से आगे लाने की आवश्यकता गाइड का कार्य लोक, कल्याण का कार्य है। जीतन का अर्थ केवल पढ़ाई-लिखाई और बड़े पद पर नौकरी जीवन का करना मात्र ही नहीं' अर्थ सेवा करना मी है।