ग्रामीण स्तरीय नाकआउट टूर्नामेंट नारायणपुर में 32 टीमों को पछाड़ रमसमा(कजरा) की टीम ने फाइनल मुकाबले मे कुडूकेला से 3-1 से जीत कर किया टूर्नामेंटअपने नाम

नारायणपुर: ग्रामीण स्तरीय नाकआउट टूर्नामेंट खेल महाकुंभ-2024 के तहत नारायणपुर के आत्मानंद विद्यालय के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव और विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता सिंह, नारायणपुर उप सरपंच संजय बंग, सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। मुख्य अथिति खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर महामुकाबले की शुरुआत की गई।ग्रामीण स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के पहले हाफ मे कुडूकेला ने कजरा को एक गोल से बढ़त बना लिया था लेकिन कुछ मिनट में ही कजरा ने भी एक गोल दागकर बराबरी कर दी।वहीं फाइनल मैच पहले हाफ तक बराबरी होने के बाद मैच रोमांचक हो गयी।लेकिन दूसरे हाफ मे कजरा के टीम ने लगातार 2 गोल दागकर अपने टीम को सुरक्षित और मैच अपने नाम कर लिया।
इस टूर्नामेंट का आगाज 3 सितंबर को हुआ था जिसमें क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट का फाइनल महामुकाबला रमसमा टीम बनाम कुडुकेला टीम के बीच खेला गया। नीले रंग की आकर्षक जर्सी में रमसमा टीम और आसमानी रंग की जर्सी में कुडुकेला टीम मैदान में उतरी तो इस महामुकाबले को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से फुटबॉल प्रेमी दर्शकों का सैलाब मैदान परिसर में उमड़ पड़ा। दोनों टीमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रमसमा की टीम ने 3-1 गोल से जीतकर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट की विजेता रमसमा टीम को क्षेत्रीय डी डी सी अनिता सिंह की ओर से 15 हज़ार रुपए का नगद और आकर्षक ट्रॉफी एवं आयोजक समिति की ओर से उपवेजता टीम कुडुकेला को 7 हज़ार रुपए का नगद और आकर्षक ट्रॉफी भेंट किया गया।
ग्रामीण स्तरीय नाकआउट टूर्नामेंट में अथिति के तौर पर रामकृत नायक,संजय यादव,हेमन्त यादव,अरुण महंती,विकास नाग,अभिषेक पूरी,संतोष यादव,प्रताप साह देव,आयोजक सदस्यों में अंकुश यादव,अंकित मिंज,सुनील भगत,भूपेन्द्र प्रधान,जयंतभगत,सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे