Raipur News : 21 लाख रुपये मिलेगा 2 मजदूरों के परिजनों को मुआवजा...कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में जिंदा जलकर हुआ मौत...पढ़ें पूरी खबर

Raipur News : 21 लाख रुपये मिलेगा 2 मजदूरों के परिजनों को मुआवजा...कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में जिंदा जलकर हुआ मौत...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में दो मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा प्लांट में क्रेन टूट जानी के वजह से हुआ। घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ था। मृतक के परिजना मुआवजा की मांग कर रहे है। इसी बीच फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 21 लाख रुपए मुआवजा का ऐलान कर दिया है। साथ एक लाख रुपए नगद देने का वादा किया है। इसके अलावा मृतक के परिजनों में किसी एक को नौकरी देने का भी ऐलान किया है।

फिलहाल, मुआवजे के बाद अब ग्रामीण और परिजनों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिलतरा चौकी थाना का क्षेत्र का है। जहां HCL प्लांट में क्रेन टूटने से मजदूर जितेन्द्र श्रीवास, सोनू राय की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने प्रबंधन से की पूछताछ की। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतक के परिजनों ने प्लांट पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिससे माहौल तनाव पूर्ण बना रहा।