16 को ईद ए मिलाद का सार्वजनिक व सामान्य अवकाश तो 17 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा का ऐच्छिक अवकाश,सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

16 को ईद ए मिलाद का सार्वजनिक व सामान्य अवकाश तो 17 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा का ऐच्छिक अवकाश,सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

 


रायपुर : सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग नया रायपुर अटल नगर ने 13 सितंबर को अवकाश संबंधी आदेश जारी किया है,जिसके अनुसार इस विभाग की समसंख्यक दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 द्वारा वर्ष 2024 के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं, जिसमें सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की सूची में "ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)" हेतु दिनांक 17 सितम्बर 2024 दिन-मंगलवार को अवकाश घोषित है।

    राज्य शासन एतदद्वारा दिनांक-17/09/2024, दिन-मंगलवार को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश को निरस्त करते हुए, दिनांक-16/09/2024, दिन-सोमवार को "ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)" के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित करता है। दिनांक-17/09/2024 को अनंत चतुर्दशी एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेंगे।