नारायणपुर के कम्प्यूटर दुकान में डेढ़ माह पूर्व हुए मोबाइल चोरी के दो आरोपी को मोबाइल के साथ पुलिस ने किया गिरप्तार एक आरोपी फरार,

नारायणपुर :- नारायणपुर के बाजार डाँड़ स्थित डेढ़ माह पूर्व कम्पयूटर दुकान में हुई मोबाइल चोरी के मामले को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किया गया है। एक आरोपी फरार है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाने अली खान पिता स्व. नुरुल हसन खान उम्र 31 वर्ष सा. दाराखरिका थाना नारायणपुर जिला जशपुर छ.ग. का थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का दुकान नारायणपुर में साप्ताहिक बाजार के पास रोड किनारे शाने ऑनलाईन सेन्टर के नाम से संचालित है जिसमें कम्प्यूटर संबंधित सभी प्रकार के कार्य करता है एवं मोबाईल भी बिकी करता है कि दिनांक 09. 08.2024 दिन शुक्रवार को दिन भर दुकान में काम करने के बाद रात करीब 8.00 बजे दुकान बंद करके अपना घर दाराखरिका चला गया। दिनांक 10.08.2024 को सुबह 9.00 बजे दुकान आकर दुकान खोलकर अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे 27000 रू. एवं 03 नग मोबाईल, कंपनी 1. POCO M6 5G IMEI Serial no. 866173066535889, 2. POCO C65, IMEI Serial no. 866611064572776, 3. Tecno POP 8 IMEI Serial no. 350355684469129 कीमत करीब 25000 रू. का नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में शटर के उपर से चढ़कर दुकान अन्दर घुस कर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान शशिमोहन सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर, श्रीमान अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर, एस.डी.ओ.पी महोदया बगीचा श्रीमती निमिषा पांडेय, श्रीमान विजय राजपूत एस.डी.ओ.पी महोदय कुनकुरी के मार्ग निर्देशन में विवेचना किया गया जो सायबर सेल से कॉल डिटेल प्राप्त कर आरोपी संदेही आरोपी शिव कुमार उर्फ पेटा पिता भुनेश्वर उम्र 25 वर्ष सा. पोखराटोली थाना नारायणपुर जिला जशपुर छ.ग. तथा आरोपी जगदीशवर राम पिता चन्द्रराम उम्र 18 वर्ष सा. पोखराटोली थाना नारायणपुर जिला जशपुर छ.ग. को तलब कर पृथक पृथक पूछताछ हिकमतअमली से किया गया जो अपने अपने मेमोरण्डम कथन में बताये कि ग्राम पोखराटोली के भरत राम डोम पिता सभन्तु राम डोम के साथ घटना दिनांक के रात्रि में नारायणपुर स्थित प्रार्थी के कम्प्यूटर दूकान में घुस कर तीन नग मोबाईल व नगदी रकम 26350 रूपये चोरी किये थे, जिसे आरोपी शिवकुमार के द्वारा एक नग पोको कंपनी का मोबाईल जिसका सीरियल नंबर POCO M6 5G IMEI Serial no. 866173066535889, एवं आरोपी जगदीश्वर राम से एक नग Tecno POP 8 IMEI Serial no. 350355684469129 का मोबाईल थाना में पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है एवं नगदी रकम अपने अपने हिस्से रकम को खर्च होना बताया गया है। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य एक आरोपी अपने सकुनत से फरार है जिसे जल्द ही पकड़ा जायेगा। संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सतीस सोनवानी, प्रधान आर. बल्थाजार तिग्गा, रंजित खलखो, सैनिक ओमप्रकाश यादव, विरेन्द्र भगत का योगदान सराहनीय रहा ।