क्रिसमस त्योहार और नए वर्ष को लेकर थाना में हुई शांति समिति की बैठक,प्रभारी ने क्रिसमस और नए साल को शांतिपूर्ण से मनाने की अपील की

नारायणपुर :- थाना परिसर नारायणपुर में आज दोपहर को क्रिसमस त्योहार एवम नए वर्ष को लेकर शांति समिति की बैठक आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने की। प्रभु यीशु की जन्म उत्सव एवं नए वर्ष शांति पूर्वक मनाने का आह्वान किया गया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि स्वयंसेवी संगठन के सदस्य, गणमान्य लोगों से क्रिसमस और नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की ।
प्रभारी ने कहा कि हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है। जहां हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर रहते हैं। हम बुद्धिजीवियों का यह कर्त्तव्य है कि अपने समाज के हर वर्ग के पूजा पाठ का सम्मान करें और आगे कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रार्थना सभा पूजा के दौरान कहीं भी किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर तुरंत इसकी सूचना थाना को दी जाय,उपस्थित लोगों से अपील किया कि क्रिसमस डे एवं नए वर्ष के उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। उपस्थित लोगों ने आश्वासन दिया की प्रति वर्ष की भांति इस बार भी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।
इस शांति समिति बैठक में कपिल प्रसादगुप्ता,सरपंच रनपुर अशोक एक्का,सरपंच रेंगारघाट कुलदीप मिज,रोशलीन कुजूर, ओजलैइला खलखो,गीता कश्यप,बसंती कश्यप,कौशल्या बाई,संजय बंग,राहुल बंग,अमृत लकड़ा,जोम्हास कुजूर,सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे