*वन नेशन वन इलेक्शन विकासोन्मुखी पहल,समय की बचत के साथ इलेक्शन की लागत भी होगी कम: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*

*वन नेशन वन इलेक्शन विकासोन्मुखी पहल,समय की बचत के साथ इलेक्शन की लागत भी होगी कम: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज गुजरात के गांधीनगर में आयोजित चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट एंड एक्सपो (री-इंवेस्ट-24) के शुभारंभ समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा के  दौरान केन्द्र सरकार द्वारा लाए जा रहे ‘‘वन नेशन, वन इलेक्शन’’ बिल के संबंध में  कहा कि हम इस बिल का स्वागत करते हैं। इससे समय की बचत होगी और निर्वाचन की लागत कम होगी। साथ ही यह देश के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि *वन नेशन वन इलेक्शन*  विकासोन्मुखी पहल है । प्रायः देखा गया है कि लगातार  निर्वाचन के कारण देश प्रदेश में आदर्श आचार संहिता अनेक बार लागू होने से सरकार लोकहित में आवश्यक निर्णय नहीं  ले पाती एवम विकास कार्य प्रभावित होते हैं। *वन नेशन वन इलेक्शन* से खर्च भी कम होगा और विकास कार्य की प्रक्रिया भी कम  बाधित होगी।