एक बार फिर अपने वायदों पर खरा उतरी विधायक गोमती साय : नहर मुआवजा मामले में दिलाया वर्षों से लंबित 200 कृषकों को 46 लाख 43 हजार से अधिक का मुआवजा राशि

एक बार फिर अपने वायदों पर खरा उतरी विधायक गोमती साय : नहर मुआवजा मामले में दिलाया वर्षों से लंबित 200 कृषकों को 46 लाख 43 हजार से अधिक का मुआवजा राशि

जशपुरनगर । पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में आज पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित नहर के मुआवजा राशि का वितरण कृषकों को किया गया। इस अवसर पर पत्थ्लगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी एवं जलसंसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

     इसमें तीन गांव डूमरबहार, बिलडेगी और सूरजगढ़ के लगभग 200 कृषकों को राशि 46 लाख 43 हजार 951 रूपए चेक के माध्यम से वितरित की गई। राशि मिलने पर किसानों ने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।