एनएसयूआई आज निकालेगी संविधान मार्च, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल 

एनएसयूआई आज निकालेगी संविधान मार्च, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल 

रायपुर : एनएसयूआई कल निकालेगी संविधान मार्च, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ता एवं छात्र होंगे शामिल : डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान और देश की संविधान की रक्षा के लिए एनएसयूआई की ओर से शनिवार को पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, भाजपा सरकार द्वारा लगातार भारतीय संविधान को कुचलने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में एनएसयूआई की ओर से 4 जनवरी को संविधान मार्च निकालने का ऐलान किया है जिसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे समेत हजारों एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं छात्र शामिल होंगे।।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि इस मार्च का उद्देश्य देश के संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाना है।

एनएसयूआई का यह संविधान मार्च मिशन ग्राउंड से शुरू होकर राजीव भवन में समाप्त होगी।(स्रोत एजेंसी)