टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत के दो खतरनाक ओपनर बल्लेबाज के नाम का ऐलान...गिल- अभिषेक की हुई छुट्टी...पढ़ें पूरी खबर
Sports News Desk : T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एडिशन में जीत अर्जित करने के बाद टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक खेले टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है.
इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर बड़ी अपडेट यह आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने का मौका शुभमन गिल (Shubman Gill) या अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों को मिल सकती है.
गिल- अभिषेक शर्मा की हो सकती है टीम इंडिया में छुट्टी
टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में बीते कुछ से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि टीम मैनेजमेंट अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं देगी. अगर ऐसा होता है तो सेलेक्शन कमेटी इन दो खिलाड़ियों की जगह इन 2 खतरनाक ओपनर को खेलने का मौका दे सकते है.
यशस्वी और संजू बन सकते है टीम इंडिया के ओपनर
अगर सेलेक्शन कमेटी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को टी20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में न शामिल करने का फैसला करती है तो उनकी जगह पर सेलेक्शन कमेटी ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को मौका दे सकते है. यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की बात करें तो दोनों ही स्टार खिलाड़ी ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है.
यशस्वी और संजू आईपीएल में करते है RR का प्रतिनिधित्व
अगर सेलेक्शन कमेटी संजू सैमसन (Sanju Samson) और यशस्वी जायसवाल को टी20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर देखना चाहती है तो ऐसे में यह दोनों स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनर के रूप में साथ में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है. राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को ऑक्शन (IPL Auction 2025) से पहले रिटेन किया है.