संगम चौक में स्थापित गणपति बप्पा के संध्या आरती में शामिल होंगी श्रीमती कौशल्या साय,करेंगी पूजा अर्चना व संध्या आरती

संगम चौक में स्थापित गणपति बप्पा के संध्या आरती में शामिल होंगी श्रीमती कौशल्या साय,करेंगी पूजा अर्चना व संध्या आरती

जशपुर /नारायणपुर : दरबारी टोली के संगम चौक स्थित दुर्गा मंडप में श्रीमती कौशल्या साय के द्वारा रविवार की शाम संध्या आरती किया जायेगा। समिति के द्वारा रविवार की शाम होने वाले संध्या आरती को लेकर विशेष तैयारी भी की जा रही है।
          ज्ञात हो कि संगम सेवा समिति के द्वारा दरबारी टोली के संगम चौक में स्थापित किए गए गणेश पंडाल में भक्तों का तांता लगा हुआ है,रोजाना भक्तगण यहां आकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा की आरती में शामिल हो रहे है। इस क्रम में रविवार की शाम यहां विशेष आरती का आयोजन किया गया है,जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय शिरकत करेंगी।जिनके द्वारा रात्रि 8.30 बजे पूरे विधान से पूजा अर्चना व संध्या आरती किया जायेगा।


विदित हो कि संगम चौक स्थित दुर्गा मंडप में विगत 23 वर्षों से गणपति बप्पा की स्थापना की जा रही है,साथ ही इस वर्ष दुर्गा स्थापना का सताईसवां साल है और हर वर्ष यह दोनों पूजा पूरे विधी विधान से संगम सेवा समिति (अब संगम सेवा संस्थान पंजीकृत) द्वारा कराई जाती है। 
इस वर्ष गणेश पूजा पंडाल में पेड़ बचाव के संदेश  देती हुई झांकी बनाई गई है।