सदस्यता अभियान में तेजी लाने विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कसा कमर : पोड़ी में 100 लोगों को दिलाई विधिवत भाजपा की सदस्यता

जशपुर / नारायणपुर : सदस्यता अभियान में तेजी लाने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है,इस क्रम में श्रीमती भगत सोमवार की सुबह जशपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी पहुंची।यहां श्रीमती भगत के नेतृत्व में 100 ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।
ज्ञात हो कि भाजपा के सदस्यता अभियान में तेजी लाने जशपुर विधायक कार्ययोजना बना अभियान को सफल बनाने अपना पूर्ण योगदान दे रही हैं।ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी जाकर ग्रामीणों में भाजपा के रीति नीति से अवगत करा पार्टी के प्रति विश्वास और जागरूकता दिखाने में जुटी हुई है। इस क्रम में सोमवार की सुबह जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जशपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी पहुंची,यहां श्रीमती भगत ने 100 ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिला विधिवत पार्टी का सदस्य बनाया। इस दौरान पूर्व डीडीसी कृपाशंकर भगत,सोशल मीडिया प्रभारी दीपक सिंह,भाजयुमो सह सोशल मीडिया प्रभारी देवमोहन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।