कलश स्थापना के साथ कल पूजा पंडाल में विराजेंगी माँ दुर्गा भवानी,नारायणपुर दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में

नारायणपुर :- दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ हो गई है। पूजा पंडाल और विद्युत सज्जा के लिए बांस बंधाई का कार्य प्रगति पर है। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नारायणपुर के पंडाल में कल से मंत्रोच्चार के साथ मातारानी की प्रतिमा विराजित की जाएगी। दुर्गा पंडाल माता रानी के जयकारों से गूंज उठेगा। नारायणपुर में नवरात्र पर्व के दौरान नौ दिनों तक श्रद्धालु मातारानी की भक्ति में डूबे नजर आएंगे
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नारायणपुर के द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इसके तहत पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. पंडित सुमित दाश, एवम संजीव नन्दे के द्वारा पूजा मण्डप बना कर आकार देने का कार्य चल रहा है
अश्विन शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी तीन अक्तूबर को शारदीय नवरात्र शुरू हो रही है। कलश स्थापना के लिए कल सुबह 7 बजे कपरी नदी से जल उठाने के बाद से ही दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो जाएगा। दुर्गा पंडाल तक कलश लाकर नौ दिनों तक पूजन कार्य किया जाएगा। इस बार नवरात्र तीन अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक मां दुर्गा की आराधना होगी एवम दशहरा के दिन रावण दहन पश्च्यात माता रानी की बिदाई के साथ ही समाप्त होगी।