विद्युत मंडल राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता फाइनल में कोरबा वेस्ट ने अम्बिकापुर को 4-1 से हरा कर खिताब अपने नाम किया,अम्बिकापुर बना उपविजेता,मैन ऑफ टूर्नामेंटअनिल कुमार मिंज पुरस्कार से नवाजा गया।

जशपुर : - छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का खिताब कोरबा वेस्ट ने हासिल कर लिया है। गौरतलब है कि 8 नवम्बर को जशपुर के स्वर्गीय कुमार शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें कोरबा वेस्ट ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान अम्बिकापुर को 1 के मुकाबले 4 गोल से हरा दिया। पहले क्वार्टर में अम्बिकापुर की टीम 1-0 से आगे थी लेकिन इसके बाद कोरबा की टीम ने शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन तालमेल की बदौलत अगले तीन क्वार्टर में 4 गोल दाग दिए। अंततः कोरबा वेस्ट 4-1 कई बढ़त के साथ प्रतियोगिता का सिरमौर बनी और हॉकी का खिताब सुरक्षित रखा। कोरबा वेस्ट विगत वर्ष भी चैंपियन रही थी।
प्रतियोगिता का समापन देर शाम स्टेडियम में किया गया जिसमें कोरबा वेस्ट को विजेता ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता अम्बिकापुर को रनर अप ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कोरबा वेस्ट के अनिल कुमार मिंज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं सुशांत कटकवार को हाईएस्ट स्कोरर (19 गोल) जबकि अम्बिकापुर के सचिनदेव टोप्पो को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के पुरस्कार से नवाजा गया। इनके अलावा विद्युत विभाग की संचालन समिति की ओर से जिला जशपुर हॉकी संघ को सक्रिय सहभागिता हेतु स्मृति चिन्ह तथा निर्णायक मंडल के 11 सदस्यों को सम्मान प्रतीक भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग जशपुर, सुरक्षा एवं वाटर प्रदाता, वाहन चालकों के समूह को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में अम्बिकापुर क्षेत्र की ओर से विद्युत कम्पनी के 4 ऐसे लीजेंड हॉकी खिलाड़ी जिन्होंने लंबे समय तक विभागीय हॉकी का प्रतिनिधित्व करते हुए इस सत्र में सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें शॉल एवं श्रीफल समर्पित कर हॉकी से विदाई दिया गया। इनमें श्री बृजेश कुमार मोहंती (भिलाई), श्री सैयद सलीम (बिलासपुर), श्री योगेश प्रधान (रायपुर रिजन) एवं श्री अलेक्जेंडर लकड़ा (मड़वा) शामिल हैं।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता श्री टी के मेश्राम ने अपने उद्बोधन में कोरबा वेस्ट एवं खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। उपविजेता अम्बिकापुर के लिए उन्होंने कहा आयोजन की व्यवस्था में प्रतिदिन निरन्तर व्यस्त रहने के बावजूद टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाया। उपविजेता बनना भी क्षेत्र के लिए किसी खिताब से कम नहीं है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सजेंद्र मरकाम अधीक्षण अभियंता कुनकुरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। आयोजन के विषय में उन्होंने कहा जशपुर जैसे सीमित संसाधन वाले शहर में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का सफल आयोजन करना अनोखा और एक मिसाल है। संचालन समिति अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता आवेदन कुजूर ने आयोजन की सफलता के लिए सभी को तहे दिल से बधाई देते हुए वाहन, होटल, भोजन, ग्राउंड, पानी, मंच, पुरस्कार प्रभारियों सहित प्रेस-मीडिया, हॉकी संघ एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यपालन यंत्री जशपुर नंदराम भगत ने व्यवस्था समिति के प्रभारी एवं सदस्यों की सराहना करते हुए कहा मुझे खुशी है कि यह राज्य स्तरीय स्पर्धा कार्यकर्ताओ की लगन और मेहनत से आसानी से पूरा हो गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री मकेश्वर साय (ईई प्रोजेक्ट जशपुर), एम के ध्रुव (ईई प्रोजेक्ट सूरजपुर), अनिता मिंज (ईई सिविल अम्बिकापुर), आर के चंद्राकर (ईई पत्थलगांव), आर पी मिश्रा (एई लखनपुर), संजय भगत (एई प्रोजेक्ट जशपुर), लोकनाथ नेताम (एई कुनकुरी), दीपक प्रधान (एई टीएसजी), सुमन्त निराला (एई बगीचा), लुकमान खान (एई जशपुर), विशाल चौधरी (एई सिविल), अविनाश खेस (जेई जशपुर), एल्विन टोप्पो (जेई मनोरा) आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन यतींद्र गुप्ता (प्रशिक्षक ट्रेनिंग सेंटर अम्बिकापुर) ने किया तथा पुरस्कार वितरण व्यवस्था का जिम्मा विनोद शुक्ला (अनुभाग अधिकारी) ने संभाला। इनके अलावा प्रतियोगिता को सफल बनाने में असीम खलखो, अरविंद सागर, विजय परिहारी, एस खूंटे, मधुलता किंडो, नितिन, संजीत, अमित, संजय एक्का आदि की अहम भूमिका रही।
पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात केंद्रीय पर्यवेक्षक सह मुख्य अभियंता श्री टी के मेश्राम ने अखिल भारतीय विद्युत पावर हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़ की टीम के 30 सम्भावित खिलाड़ियों की बहुप्रतीक्षित सूची घोषित किया तथा उक्त सूची कैम्प आयोजन हेतु केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद रायपुर को प्रेषित किया। अंत में आभार प्रदर्शन अम्बिकापुर टीम के कप्तान एवं अध्यक्ष श्री आवेदन कुजूर ने किया।