शारदीय नवरात्र दुर्गा स्थापना के पहले दिन निकली कलश यात्रा,हुई वेलवर्णी की पूजा

नारायणपुर :-नारायणपुर में शारदीय दुर्गा पूजा स्थापना को लेकर माहौल पूरा नगर भक्तिमय हो चुका है। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजन की रूप रेखा पूरी तरह सज कर तैयार हो चुकी है।,कलश यात्रा, बेलवर्ण से दुर्गा पूजा आरम्भ हो चुकी है।
दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नारायणपुर की ओर से आयोजित नौदिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में कन्याएं व महिला-पुरुषों ने समिति के सदस्यों पदाधिकारियों के नेतृत्व में गाजे-बाजे शंख नाद के साथ जय माता दी का जयकारा लगाते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। कलश यात्रा दुर्गा पूजा स्थल से शुरू हो कर गांव के प्रमुख रास्ते से गुजरते हुए उतर वाहिनी कपरी नदी का पवित्र जल कलश में भरकर आचार्यों द्वारा मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से आरती कर पुनः पूजा स्थल पर पहुंची, जहां मौजूद आचार्य पंडित सुमित दास,संजीव नंदे ने कलश की विधिवत पूजा-अर्चना कर माता रानी के स्थल पर कलश स्थापना के साथ नौदिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ किया।