जशपुर विधायक ने सन्ना में किया स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ,विधायक ने ग्रामीणों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

जशपुर विधायक ने सन्ना में किया स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ,विधायक ने ग्रामीणों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व पर सन्ना के नन्हेसर में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ,यहां विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।


ज्ञात हो कि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,सन्ना के नन्हेसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जशपुर विधायक ने यहां साफ सफाई करते हुवे स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाल लोगों को जागरूक किया। श्रीमती भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश भर में शुरू किए गए स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में सभी लोगों का साथ सहयोग और समर्थन भरपूर मिल रहा है,पूरे देश में लोगों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले स्वच्छता के प्रति रुचि दिखाई जा रही है।आज समूचा देश स्वच्छता का महत्व जान चुका है इस कारण समूचे देश में इसे पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।श्रीमती भगत ने कहा कि सभी लोगों का कर्तव्य है कि अपने आस पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखते हुवे सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान रामस्वरूप यादव,काजल राय,इलियास,देवलाल,आशुतोष राय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे