मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सार्थक प्रयास से जशपुर जिले में लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के निर्देश , मनोरा में खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी ने समीक्षा बैठक लेकर लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य अमला को दिए कड़े निर्देश 

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सार्थक प्रयास से जशपुर जिले में लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के निर्देश , मनोरा में खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी ने समीक्षा बैठक लेकर लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य अमला को दिए कड़े निर्देश 

जशपुर  :-  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सार्थक प्रयास से जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही है। और लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाया जा रहा है। विगत दिवस  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा में  विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधिकारी ,सेक्टर प्रभारी, सीएचवो  एवं आरएचवो  समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम का समीक्षा बैठक लिया गया ।
 बैठक में लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।  स्क्रीनिंग,  डायग्नोसिस, ट्रीटमेंट्स, फॉलोअप के डाटा पर समीक्षा किया गया  धीमी प्रगति वाले सीएचओ को प्रोग्रेस लाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही हेल्थ वेलनेस ऐक्टिविटी, टेली कंसल्टेशन में प्रगति लाने के लिए कहा गया  पहला त्रैमासिक में कम गर्भवती पंजीयन करने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र के सीएचओ एवं आरएचओ को नोटिस जारी किया गया।
क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी  डॉ. रोशन बरियार, बीपीएम, बीईटीओ बीडीएम सेक्टर सुपरवाइजर सभी उपस्थित रहे।