उदासीनता : सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,पंचयात की लापरवाही ग्रामीणों के लिए बन सकती है बड़ी मुश्किलें

उदासीनता : सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,पंचयात की लापरवाही ग्रामीणों के लिए बन सकती है बड़ी मुश्किलें

नारायणपुर :- नारायणपुर चिटकवाईन गंझूपारा की सड़क में 5 फीट गहरा गड्डा खतरे को आमंत्रण दे रहा है.इस सड़क पर वाहन तो छोड़ दीजिए, पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया है और बराबर हादसे की आशंका बनी रहती है.सड़क पर यह गड्डा  8 माह पहले हुआ है लेकिन अभी तक किसी भी पंचयात के सदस्यों का इस ओर ध्यान नहीं गया।आम लोगों के आवागमन के लिए सबसे सुगम इस सड़क पर बने गड्ढे को जल्द भरा नहीं गया तो यह यह गड्डा ग्रामीणों के हादसे का सबब बना हुआ है.

       ज्ञात हो कि नारायणपुर पंचयात के  अंतर्गत चिटकवाइन गंझूपारा की पंचयात की मुख्य सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा बड़ी घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है।सड़क पर बने गड्ढे से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड रही हैं परंतु इसे देखने वाला कोई नहीं है। उक्त सड़क पर प्रतिदिन दर्जनों राहगीर का आवागमन होता है। मोटरसाइकिल सवार लोगों को बड़ी सावधानी के साथ गड्ढे को पार करना  पड़ता हैं। जिससे सड़क पर 5 फिट का बना गड्ढा के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।      

  चिटकवाईन गंझूपारा मुख्य सड़क मार्ग होने के नाते गावों के लोगों का इधर से आना जाना लगा रहता है। लोगों को सड़क से पार कर चौहान पारा भी इधर से ही होकर जाना पड़ता है। बाइक सवार तो मुश्किल हालात में किसी तरह गड्ढे के किनारे से जोखिम उठाकर पार कर लेते है परंतु आटोरिक्शा या चार पहिया वाहन,या खेती किसानी के लिए सड़क के उस पार जाना हो तो दो किमी घूम कर उरांवपारा होकर जाना पड़ता है।जिससे लोगों को पहुंचने के लिये काफी परेशानी होती हैं।स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त गड्ढे में पहले पानी टेंकर ले जाते समय गिर चुका है,और बड़ी घटनाएँ होने से बच गई थी।अगर कोई अनजान मुसाफ़िर इधर से आते हैं तो उसको गड्ढे का पता नहीं चलता है और वह कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है जब बारिश होती हैं तो गड्ढे की स्थिति और भयानक हो जाता है।यह गड्ढा दिन-प्रतिदिन जानलेवा साबित हो रहा है, ग्राम पंचयात की उदासीनता के कारण छोटा गड्डा ने विशाल रूप ले लिया है. बार-बार आगाह कराने के बाद भी पंचयात की नींद नहीं टूट रही है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है।इस सम्बंध में ग्राम पंचायत के सचिव को पूछने पर स्वीकार किया कि सड़क पर बने गड्ढे के बहुत दिन हो गए है पंचयात चुनाव से पूर्व मरम्मत किया जाएगा,चुनाव में पोलिंग बूथ की गाड़ियां भी इसी मार्ग से आवागमन करती है जिसको ध्यान में रखते हुए इसे जल्द सुधार कराया जाएगा।
   लोगों का कहना है कि अगर पंचयात के सरपंच,सचिव ने गड्ढे को शीघ्र बंद नहीं कराया तो यहां कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे के कारण यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।  सड़क पर आए दिन आवागमन करने में लोगों का भय बना रहता है।वहीं रात्रि के समय दुपहिया वाहन चालकों के गिरकर चोटिल होने की संभावना बनी हुई है, साथ ही पशुओं भी गड्ढे में गिरने से चोटिल हो सकते हैं।ग्राम पंचयात नारायणपुर को इस मामले में गंभीरता बरतनी चाहिए और गड्ढे को भर कर समस्या का समाधान  करना चाहिए।