इंडियन रेलवे ने लिया निर्णय : सभी जोन में आदेश जारी कर दिया निर्देश ट्रेन के अंदर और पटरियों के ऊपर रील बनाई तो दर्ज होगा FIR खानी पड़ेगी जेल की हवा

इंडियन रेलवे ने लिया निर्णय : सभी जोन में आदेश जारी कर दिया निर्देश ट्रेन के अंदर और पटरियों के ऊपर रील बनाई तो दर्ज होगा FIR खानी पड़ेगी जेल की हवा

 भारतीय रेलवे ने लिया फैसला रील बनाई तो                                अब खैर नही


रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए निर्देश जारी कर आदेश दिया है कि रेल सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने पर केस दर्ज किया जाएगा। यानी अगर कोई शख्स ट्रेन में या ट्रेन की पटरियों पर रील बनाएगा  तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

दरअसल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रेल और रेल की पटरियों पर रील बनाते हैं। कई जगह ये भी देखा गया है कि रील बनाते-बनाते लोग चलती ट्रेन से घायल भी हुए हैं। युवाओं में खासकर यह सनक है कि वह रेलवे की पटरियों पर जाकर एक्शन रील बनाते हैं या फिर कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं, जैसे कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर रख दिया या कोई सामान रख दिया। इस तरह की रील बनाने वाले लोग खुद के साथ-साथ रेल यात्रियों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं।

ऐसे में रेल पटरियों और चलती ट्रेनों में रील बनाने को लेकर सरकार सख्त रवैया अपना रही है। ऐसा करने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस मामले में अपने सभी जोन को निर्देश दिया है, जिसमें कहा गया है कि अगर रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं या कोचों या रेल परिसरों में यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।