दक्षिण अफ्रीका को रौदकर भारत ने टी20 में बनाया महा रिकॉर्ड...हासिल किया नंबर एक का ताज...पढ़ें पूरी खबर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क : भारत ने तिलक वर्मा के शतक और अभिषेक शर्मा के अर्धशतक, साथ ही अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी 20 मैच 11 रनों से जीता है।
मुकाबले में भारतीय टीम तिलक-अभिषेक की वजह से ही 200 प्लस का स्कोर बना सकी ।
भारत की मुकाबले में शुरुआत खराब रही थी, क्योंकि संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके, लेकिन तिलक वर्मा के नाबाद 107 और अभिषेक शर्मा की 50 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 220 का बड़ा लक्ष्य दिया जिसे वह हासिल नहीं कर सकी। इस मैच के तहत ही खास बात यह रही कि साल 2024 में भारतीय टीम की ओर से टी 20क्रिकेट में पांचवां शतक लगा है।
साल 2024 में टी 20 क्रिकेट में भारत से ज्यादा शतक कोई भी टीम नहीं लगा पाई है। जाफना किंग्स ने साल 2024 में टी 20 क्रिकेट में चार शतक लगाए थे। अब भारत ने उसे पीछे करके पहला स्थान हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है।इसके अलावा भारतीय टीम टी 20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में भी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली टीम बन गई है।
साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय शतक संजू सैमसन ने लगाए हैं।इनके अलावा रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने एक-एक शतक लगाया है।इन बल्लेबाजों के दम पर ही भारत ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल महारिकॉर्ड बनाया है।टीम इंडिया टी 20 सीरीज जीतने के करीब भी पहुंच गई हैं।