कोतबा डबल मर्डर के मामले में जशपुर पुलिस ने फरार आरोपी खीरसागर यादव को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपी शराब के नशे में विवाद कर अपनी पत्नी एवं सास को लाठी से पीट-पीटकर कर दिया था हत्या

कोतबा डबल मर्डर के मामले में जशपुर पुलिस ने फरार आरोपी खीरसागर यादव को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपी शराब के नशे में विवाद कर अपनी पत्नी एवं सास को लाठी से पीट-पीटकर कर दिया था हत्या

जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र अंर्तगत खजरीढाब में पारिवारिक विवाद में सोमवार की शाम क़रीब 6 बजे शराब के नशे में धुत आरोपी खीरसागर यादव ने अपनी पत्नी रौशनी बाई  और सास जगरमणि यादव  कीजघन्य हत्या कर घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था

          पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला को अलग जाति का होने से प्रार्थी ने अपने पुत्र खीरसागर यादव के हिस्से का जमीन एवं घर देकर अलग कर दिया था, वे प्रार्थी के घर से कुछ दूरी में रहते थे।खीरसागर यादव एवं उसकी पत्नी शराब पीकर हमेशा लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे। लगभग 01 सप्ताह पूर्व खीरसागर की सास जगरमनी बाई उम्र 56 साल अपनी नाती को देख-रेख करने के उद्देष्य से मेहमान आई हुई थी। 
      प्रार्थी चक्रधर यादव कल  शाम लगभग 06ः00 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत  से काम करके घर में लौटा था, उसी दौरान देखा कि खीरसागर यादव एवं उसकी पत्नी रोशनी बाई दोनों शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। खीरसागर यादव पहले से बाजार से मछली एवं हड़िया खरीदकर लेकर आया था उसके पिये और लड़ाई-झगड़ा कर थे। सब्जी बनाने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नि में विवाद बढ़ गया, इस कारण खीरसागर यादव अपनी पत्नी को लकड़ी डंडा से मारने लगा, वह डंडा टूट गया, फिर दूसरे डंडे से रोशनी बाई के सिर में जोर से वार करने पर वह जमीन में गिर गई। मारपीट करता देख बीच-बचाव करने आई जगरमनी बाई वहां पर आई थी उसके सिर में भी खीरसागर यादव ने डंडे से कई बार वार दिया। खीरसागर यादव के मारपीट करने से रोशनी बाई एवं जगरमनी बाई की मौके पर ही मृत्यू हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी खीरसागर यादव घटना घटित कर फरार था।  
      डबल मर्डर की गंभीर अपराध घटित होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के फरार आरोपी खीरसागर यादव की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान आज मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी खीरसागर यादव ग्राम खाड़ामाचा थाना बागबहार में छिपा हुआ है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर दबिश देकर उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षक एफएसएल टीम द्वारा भी किया गया है। आरोपी खीरसागर यादव ने उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया है, एवं उसके मेमोरंडम कथनानुसार उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।     

     

      प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्र.आर. 137 अजय खेस, प्र.आर. 386 संजय लकड़ा, आर. 235 बूटा सिंह, आर. 58 उपेन्द्र सिंह, आर. 787 अनिल कष्यप, म.आर. 743 शारदा नाग का योगदान रहा है।