रानीकोम्बो घांसीडीपा में पुलिस ने गौ वंश की हत्या कर मांस बेचने ओर ले जाने वाले 4 आरोपियों को गिरप्तार कर भेजा जेल

चोरी छिपे घर में गौवंश का वध कर खरीद-विक्रय करने वाले 04 आरोपियों को नारायणपुर पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, सभी आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल
आरोपियों के विरूद्ध थाना नारायणपुर में छ.ग. पशु परि. अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं बी.एन.एस. की धारा 325, 3(5) का अपराध पंजीबद्ध
नारायणपुर :- थाना नारायणपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम रानीकोम्बो घांसीडीपा के झमन सन्यासी एवं नरेन्द्र सन्यासी दोनों भाई मिलकर अपने घर में एक गौ-वंश का क्रूरतापूर्वक वध करके उसका मांस को खाने एवं विक्रय करने के उद्देष्य से रखे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर से उप निरीक्षक शिव कुमार यादव अजय कुजूर, आर. योगेश भगत, न.सै. विरेन्द्र भगत, सै. अमित तिर्की के साथ मौके पर पहुंच कर झमन सन्यासी एवं नरेन्द्र सन्यासी के घर में दबिश दिया। झमन सन्यासी एवं नरेन्द्र सन्यासी दोनों मिले एवं वहां पर एक बछिया को काट कर मांस को खाने/विक्रय करने के लिये रखा हु मिला, पूछने पर बताया कि गौ मांस जगरनाथ विष्वकर्मा, धनकुंवर मिंज को बेचा गया।पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों से गौ मांस, घटना में प्रयुक्त टांगी, छुरी एवं विक्रय से प्राप्त रकम 400 रू. जप्त किया गया।
आरोपी नरेन्द्र सन्यासी के मेमोरंडम कथनानुसार प्रकरण के अन्य आरोपी जगरनाथ विष्वकर्मा एवं धनकुंवर मिंज को मोटर सायकल क्र. सी.जी. 15 सी.डी. 4289 से घर जाने के दौरान रास्ते में दबिश दिया गया उनके द्वारा दोनों भाईयों से कुल 02 किलो गौ-मांस खरीदना स्वीकार किया गया है। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 25.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, म.प्र.आर.अल्पना तिर्की, प्र.आर. अजय कुजूर, आर. प्रदीप भगत, आर योगेश भगत, न.सै. विरेन्द्र भगत, सै.अमित तिर्की का विशेष योगदान रहा है।