कांसाबेल के मंगल भवन में,महतारी वंदन के 10 हितग्राहियों का किया गया सम्मान,निवास प्रमाण-पत्र, व्हील चेयर, जॉब कार्ड सहित प्रधानमंत्री आवास का दिया गया स्वीकृति आदेश 

कांसाबेल के मंगल भवन में,महतारी वंदन के 10 हितग्राहियों का किया गया सम्मान,निवास प्रमाण-पत्र, व्हील चेयर, जॉब कार्ड सहित प्रधानमंत्री आवास का दिया गया स्वीकृति आदेश 

जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में विगत दिवस 20 दिसम्बर 2024  को जनपद पंचायत कांसाबेल के मंगल भवन में सुशासन सप्ताह के तहत् प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
          कार्यक्रम में कांसाबेल कलस्टर के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के नागरिकों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने हेतु सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने उनके विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी से आमजन को लाभान्वित कराया गया और महतारी वंदन के 10 हितग्राहियों का शाल श्रीफल एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।  तत्पश्चात् एसडीएम बगीचा श्री ऋतुराज
बिसेन द्वारा सुशासन सप्ताह के तहत् प्रशासन गांव की ओर विषय पर प्रकाश डालते हुए आमजन से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपील की गई ।
          शिविर में श्री गणेश जैन द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया गया एवं अधिकारियों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने हेतु कहा गया। 
           शिविर में कुल 06 हितग्राहियों को निवास प्रमाण-पत्र एवं श्री सचिन कुमार को श्रवण यंत्र एवं चंद्रशेखर राम को व्हील चेयर प्रदान किया गया। कुल 06 लोगों को जॉब कार्ड का वितरण किया गया एवं 09 लोगों को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। इस शिविर में कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 02 आवेदन का स्थल पर निराकरण किया गया एवं शेष 34 आवेदन विभागों को सौंपते हुए शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
        कार्यक्रम में कांसाबेल के जनप्रतिनिधियों में श्री गणेश जैन, श्री धर्मपाल अग्रवाल,  कांसाबेल, श्री शान्तनु गर्ग, श्री केशव पाण्डेय, श्री घनश्याम अग्रवाल, श्री गणेश गुप्ता श्री अंशु जैन, एसडीएम बगीचा श्री ऋतुराज बिसेन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कांसाबेल श्री जय गोविन्द, तहसीलदार मो. शेख एजाज हाशमी सहित सभी विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।