खबर का असर : खबर प्रकाशन के बाद जागा प्रशासन,pmgsy की टीम पहुंची मौके पर,मरम्मत कार्य के लिए किया निरीक्षण,जल्द शुरू होगा कार्य

खबर का असर : खबर प्रकाशन के बाद जागा प्रशासन,pmgsy की टीम पहुंची मौके पर,मरम्मत कार्य के लिए किया निरीक्षण,जल्द शुरू होगा कार्य

निरंजन मोहन्ती

जशपुर : जशपुर संदेश में प्रकाशित खबर का एक बार से असर हुआ है,खबर के प्रकाशन के बाद मुश्लाधार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुवे तालासीली में पुलिया का निरीक्षण करने pmgsy की टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना कर जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करने का बात कहा है।
ज्ञात हो कि लगातार 48 घंटे से हो रहे मुश्लाधार बारिश के कारण तालासीली मुख्य मार्ग का पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण यहां आवागमन बाधित हुआ,उक्त गंभीर समस्या को जशपुर संदेश ने प्रमुखता से प्रकाशित किया,जिसे प्रशासन ने संज्ञान लेते हुवे तत्काल pmgsy विभाग को मौके पर भेज आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। जशपुर कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल pmgsy के मुख्य कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और इंजीनियर तालासीली पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया,pmgsy विभाग के टीम द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि बारिश के कम  होते ही यहां पुलिया के मरम्मत का कार्य प्रारंभ कराया जायेगा,फिल्हाल सुरक्षा के लिहाज से सभी ग्रामीण पुलिया और पानी के बहाव से दूर रहें,पानी का बहाव काफी तेज है इसके प्रभाव से बचने हर संभव दूरी आवश्यक है।उक्त मार्ग के मरम्मत को लेकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है बारिश के कम होते ही यहां मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जायेगा,तब तक सभी ग्रामीण सुरक्षा बरतते हुवे पुलिया के इर्द गिर्द न भटकें।