भारी बारिश ने मचाई तबाही कई पुल सड़क क्षतिग्रस्त ,तीन पंचायत बना टापू, विकास खंड सहित जिला मुख्यालय से हजारों ग्रामीणों का टूटा सम्पर्क,छात्र छात्राओं को स्कूल पहुंचना हुआ मुश्किल।

भारी बारिश ने मचाई तबाही कई पुल सड़क क्षतिग्रस्त ,तीन पंचायत बना टापू, विकास खंड सहित जिला मुख्यालय से हजारों ग्रामीणों का टूटा सम्पर्क,छात्र छात्राओं को स्कूल पहुंचना हुआ मुश्किल।

नारायणपुर :- कलिया गायलूंगा में भारी बारिश और बाढ़ से 3 पुल-पुलिया, क्षतिग्रस्त और मिट्टी के बहाव से सड़कें टूटी आवागमन पूरी तरह ठप्प,भारी बारिश से कई नदियों में आई उफान के कारण बगीचा क्षेत्र के अंतर्गत कलिया गायलूंगा,बुटूंगा बना टापू यंहा की तीन  पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं। जिस कारण कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया। सबसे बूरी  यंहा की है विकास खंड ओर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की है। इस  प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर गायलूँगा ओर कलिया के बीच मे मैना नाला पुल के ऊपर से पानी का बहाव से पुलिया के दोनों ओर की मिट्टी बह गया,जिसकी वजह से 4 से 5 फिट का गड्डा हो गया दूसरा इसी सड़क में लोटाडाँड़ नाला कलिया गायलूँगा  की सड़क पर बने पुलिया भी भारी क्षति ओर मिट्टी बहने से इसमे भी पैदल चलना सम्भव नही है। पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के पानी के तेज बहाव से टूटी सड़क ओर पुलियस के किनारे मिट्टी का कटाव हाेने से स्थिति और अधिक भयावह हो गई है। अभी भी यहां पानी का तेज बहाव जारी है। इतना ही नहीं इस मार्ग से बगीचा मुख्यालय जोड़ने वाली सिकटा नाला पर बने पुलिया में पुलिया का भी मिट्टी और रोड बह गया। इधर से होकर गाड़ियों का आवागमन बाधित है। अब न जाने कई दिनों तक क्षेत्र में आवागमन बाधित रहेगा यह तो समय ही बताएगा।
        वन्ही दूसरी ओर बादलखोल अभ्यारण्य के मिट्टी मार्ग जो कलिया से साहीडाँड़ ओर गायलूँगा से बच्छरांव जाने वाले दोनों नाला में पुलिया न बनकर रपटा का निर्माण हुआ है पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों सहित छात्र छात्राओं को स्कूल जाना हुआ मुश्किल। चारो ओर पुलिया सड़क और नाले में पानी भरा होने के  कारण गाड़ियों की आवागमन बंद हो गया है। वहीं रोड ओर पुलिया टूट जाने से लोगों को काफी कठिनाई‎ हो रही है।             क्षेत्र के सरपंच,उपसरपंच सहित ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है कि तत्काल प्रधानमंत्री सड़क जो भारी बारिश ने डैमेज सड़क व पुल पुलियों की रिपेयरिंग की मांग की है। ताकि आवागमन सुचारु रुप से चालू हो सके। क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वे कराकर टूटी सड़कों व पुल पुलियों का युद्ध‎स्तर पर निर्माण व मरम्मति कराई जाए। ओर आगे कहा कि यह काम जिला प्रशासन को  विशेष रुचि लेकर तत्काल कराना होगा। ताकि जिला सहित ब्लाक मुख्यालय आना जाना हो सके।

 *तहसीलदार ने कोटवारों की लगाई डियूटी*

बगीचा तहसीलदार को गायलूँगा,कलिया बुटूंगा बगीचा मार्ग की पुलिया सड़क क्षतिग्रस्त होने की जैसे ही सूचना मिली क्षेत्र के कोटवारों की पुलिया के पास डियूटी लगाई गई ताकि लोग रिस्क लेकर आवागमन न करें और किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो।
      यह तीनों पंचायत भारी बारिश में एक टापू बन गया है चारो तरफ के सड़क मार्ग बाढ़ और क्षतिग्रस्त पुलिया से आवागमन पूर्ण तरह बाधित है अब देखना है कि शासन प्रशासन कितनी ततपरता दिखाता है क्षेत्र में आवागमन सुचारू रूप से बहाल करने में यह आनेवाला समय ही बताएगा।