ग्राम पंचायत साहीडाँड़ को स्वच्छता के तहत सामुदायिक शौचालय के उत्कृष्ट संचालन के लिए मिला प्रशंसा पत्र

ग्राम पंचायत साहीडाँड़ को स्वच्छता के तहत सामुदायिक शौचालय के उत्कृष्ट संचालन के लिए मिला प्रशंसा पत्र

नारायणपुर : स्वच्छता के लिए लोगों की सोच और व्यवहार में परिवर्तन स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के निर्माण में अच्छा संकेत है। लोगों की मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करना असंभव है। अब गांवों में भी लोग समझने लगे हैं कि स्वच्छता क्यों जरूरी है और उनके जीवन में स्वच्छता का क्या महत्व है

सरकार के महत्वकांक्षी योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण- हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान में सामुदायिक शौचालय के संचासलन परिसर की स्वच्छता , सुंदर और आकर्षक बनाने को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पंचयात साहीडाँड़ को प्रशंसा पत्र दिया। यह प्रमाण पत्र जिला पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने प्राप्त किया।