ओपन लिंक फाउंडेशन द्वारा फरसाबहार विकासखंड के चार शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य के लिए किया गया सम्मानित

ओपन लिंक फाउंडेशन द्वारा फरसाबहार विकासखंड के चार शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य के लिए किया गया सम्मानित

जशपुर/नारायणपुर :- कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर एवं यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के निर्देशन में विकासखंड फरसाबहार में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश देवांगन, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव की उपस्थित में विकासखंड  के चार शिक्षकों को उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय शिक्षकीय कार्य हेतु ओपन लिंक फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया।
     सम्मानित होने वाले शिक्षकों में पूर्व माध्यमिक खण्ड से श्रीमती असुंता टोप्पो शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अबीरा एवम् पीयूष देवांगन शासकीय पूर्व मध्यमिक शाला तुमला 
   , प्राथमिक विद्यालय से रोहित कुजूर शासकीय प्राथमिक शाला खक्सीटोली  ,श्रीमती आरती ओहदार शासकीय प्राथमिक शाला डीपाटोली सिंगीबहार  रहे । 
    इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश देवांगन। ने कहा कि यह काफ़ी ख़ुशी की बात है कि ओपन लिंक फाउंडेशन द्वारा प्रतिमाह उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है । इस तरह के आयोजन से निश्चित ही शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा । 
चयनित  शिक्षकों को श्रीफल भेंटकर ओपन लिंक फाउंडेशन ( विनोबा) की ओर से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार  देकर सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम ज़िले के शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिमाह आयोजित किया जाता है । ताकि अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा  मिले और वे भी स्कूल में बच्चों के हिट में कार्य करते हुए अपना बेहतर दे । उक्त कार्यक्रम में स्टाफ के साथ-साथ बीआरसी कार्यालय के स्टाफ एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहें।