पूर्व राज्यसभा सांसद ने किया मंदिर के पंडित को धमकाने वाले कांग्रेसी नेता के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का मांग,कहा पुजारी को धमका कर प्रातः काल के भजन को बंद करवाने का कुत्सिक प्रयास नहीं किया जायेगा बर्दाश्त

जशपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने बगीचा में हुवे घटना पर कठोर कार्यवाही का मांग करते हुए कहा कि सनातनी धर्म का अपमान किसी भी सूरत में अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
मीडिया को जारी अपने वक्तव्य में श्री जूदेव ने कहा कि जशपुर के तहसील बगीचा में माँ दुर्गा मंदिर में आज कांग्रेसी नेता के द्वारा वहाँ के पुजारी को धमकाकर नित्य प्रातः बजने वाली भजन को बंद करवाने का कुत्सित प्रयास किया गया मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और छत्तीसगढ़ सरकार से सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई हक नहीं की सनातनी धर्म पर हमला करे अथवा उसको रोजाना बजने वाले भजन को बजाने से रोक सकें। कांग्रेस के एक नेता द्वारा यह कुत्सित कृत्य किया गया है जिस पर शासन प्रशासन को तत्काल एक्शन लेना चाहिए। सनातनी धर्म पर हमला करने वाले और हिंदुत्व के विरुद्ध कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध इस प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।