पहले कन्या विद्यालय में पुरुष व्याख्याता को बनाया प्रभारी प्राचार्य फ़िर अगले ही दिन जारी किया निरस्तीकरण आदेश

जशपुर/नारायणपुर : जशपुर जिला मुख्यालय के एक मात्र कन्या विद्यालय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर की महिला प्रभारी प्राचार्य को हटाकर विद्यालय के पुरुष व्याख्याता को विद्यालय का प्रभारी प्राचार्य का प्रभार दे दिया गया लेकिन अगले ही दिन आदेश निरस्त किया गया और पूर्व प्रभारी प्राचार्य को पुनः प्रभार दे दिया गया।
27 दिसम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर के आदेश क्रमांक 10204 द्वारा द्वारा जारी आदेश में वरिष्ठता के आधार पर एम एस राठौर व्याख्याता म ल बा शास उ मा विद्यालय जशपुर को प्रभारी प्राचार्य का प्रभार सौंपा गया लेकिन 28 दिसम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश के निरस्त्रीकरण का आदेश क्रमांक 10210 जारी किया और प्रभारी प्राचार्य निर्मला खलखो को प्रभारी प्राचार्य के पद पर यथावत रहने के आदेश जारी किए गए।
एक ही दिन के अंतर में जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर को स्वयं के आदेश को क्यों बदलने की आवश्यकता पड़ी यह तो जिला शिक्षा अधिकारी ही बता सकते है । इस आदेश को लेकर शिक्षा विभाग में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है । सवाल यह उठता है कि आख़िर जिला शिक्षा अधिकारी को कन्या विद्यालय में महिला प्रभारी प्राचार्य को हटाकर पुरुष व्याख्याता को प्रभारी प्राचार्य बनाने की क्या आवश्यकता पड़ी । यदि सही में बदलने की आवश्यकता थी तो एक दिन में निरस्त्रीकरण आदेश क्यों जारी करना पड़ा । कुल मिलाकर इस तरह के आदेश से शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है ।27 दिसंबर को ही आदेश क्रमांक 10202 द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर ने इस विद्यालय के आहरण - संवितरण हेतु विद्यालय के व्याख्याता एम.एस. राठौर को अधिकृत किया गया है । लेकिन ये आदेश निरस्त नहीं किया गया है ।