त्रिवेणी संगम शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर में हुआ शिक्षा समिति का गठन 

त्रिवेणी संगम शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर में हुआ शिक्षा समिति का गठन 

नारायणपुर :सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर में शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से शिक्षा समिति का गठन किया गया।
      जिले से आये पर्यवेक्षक ग्राम विकास शिक्षण समिति के अध्यक्ष मंगरा राम महतो,जिला सचिव  बुधनाथ भगत,जिला समन्वयक सालिक राम रजक की उपस्थिति में शनिवार को त्रिवेणी संगम शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर में समिति का गठन किया  गया,जिसमें सर्वसम्मति से प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष रामकृत नायक को मनोनीत किया गया।उपाध्यक्ष शंकर राम यादव सचिव परशु राम यादव सह व्यवस्थापक रुधन विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष  भुनेश्वर राम यादव,पदेन सदस्य त्रिविक्रम यादव,मनोनित सदस्य  सालिक राम रजक एवम् श्री अनुपनारायण बड़ाईक को सर्वसम्मति से चुना गया।

     समिति में संस्थापक सदस्य के रूप में विजय प्रताप शाह देव,अमरनाथ  खत्री,ओमकृष्ण नायक, संतन राम,सुरेश प्रजापति मुकेश प्रजापति, चरकू राम भगत,जगदेव नायक  संजय कुमार बंग गोपाल यादव,निखिल बंग,हीरेश्वर नायक श्रीमती संतोषी बंदे को चुना गया साथ ही संरक्षक सदस्य के रूप में उमाशंकर खत्री,गणेश राम यादव, मुक्तिलता प्रधान सरपंच नारायणपुर को रखा गया है।जिले से आये पर्यवेक्षको ने बताया कि विधालय में शिक्षा समिति का गठन हो जाने से विधालय का विधि व्यवस्था सुदृढ़ होगा। मौके पर सरस्वती शिशु मन्दिर के सभी शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे।