गली मार्ग पर पानी और कीचड़ जमा होने से लोगों का पैदल चलना हुआ दुश्वार, बिना फिसले बच कर निकल जाना किसी बहादुरी से कम नही , जिम्मेदार क्यों नहीं दे रहे ध्यान

नारायणपुर :-सरकार गांव के विकास के लिए भरपूर बजट देती है, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं नारायणपुर के उरांव बस्ती ललित घर गली एक कच्चा मार्ग है जो दोनो ओर प्रधानमंत्री सड़क की ओर जाता है, जिसे पक्का कराने के लिए गांव के लोगों ने शासन प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो सकी।
बारिश के दिनों ये गली मार्ग कीचड़ से भरे ही होते हैं। गांव के लोगों को भी पता है कि चाहे जितना चिल्लाओ कोई सुनने वाला नहीं है। क्या बच्चे और बड़े बूढ़े सभी यहां से मजबूरी में निकलते हैं और गिरते भी हैं। वैसे कई बार पंचयात एवम जनपद मुख्यालय तक इस समस्या की आवाज पहुंची लेकिन उसका असर कुछ नहीं हुआ
विकास खंड कुनकुरी के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला नारायणपुर एक बड़ा पंचयात है दुर्भाग्य नही तो और क्या कहा जाए कि यंहा की कई गलियां कीचड़ से पटी पड़ी हैं। इन गलियों से बिना फिसले बचकर निकल जाना किसी कलाकारी से कम नहीं है। ग्रामीणों को तो अब लगने लगा है कि गांव में रहने की यही सजा होती है जो उन्हें मिल रही है। गांव में बैंक गली,जंहा पानी निकासी के लिए कोई नाली न होने की वजह से बारिश का पानी जमा हो जाता है वन्ही भोवा ललित गली कीचड़ से लबालब है। इस रास्ते से लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव वासियों के अनुसार कई बार स्थानीय डी डी सी, बीडीसी,ग्राम पंचायत स्तर ,सचिव, को समस्या बताई गई। खराब रास्ता दिखा कर उसे सही करवाने के लिए निवेदन किया गया लेकिन परिणाम शून्य ही रहा।
सूत्रों की माने तो लगभग 4 साल पहले इस गली के लिए सीसी रोड के लिए आबंटन हो चुका था पर किसी विवाद को लेकर यह काम लेप्स हो गया। और उस विवाद की खामियाजा यंहा के मुहल्ले वासी आज पर्यन्त तक भुगत रहे है।