लोदाम में दबिश देकर जिला प्रशासन की टीम ने श्रवण कुमार यादव के घर में 250 बोरी अवैध धान किया जप्त

जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान परिवहन करने वालों पर निगरानी की जा रही और धान जप्त किया जा रहा है। इसी कढ़ी में एसडीएम जशपुर श्री ओंकार यादव के दिशा निर्देश में राजस्व विभाग की तहसीलदार श्रीमती जय श्री और खाघ विभाग की टीम ने जशपुर विकास खंड के ग्राम लोदाम में श्रवण कुमार यादव के घर में लगभग 250 बोरी धान डंप किया हुआ पाया गया जिसके संबंध में कोई दस्तावेज संबंधित द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।