विष्णु सुशासन में प्रारंभ किए गए डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य अब जशपुर तहसील क्षेत्र में प्रारंभ,राजस्व अमला जुटा कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने में

विष्णु सुशासन में प्रारंभ किए गए डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य अब जशपुर तहसील क्षेत्र में प्रारंभ,राजस्व अमला जुटा कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने में

जशपुर : मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य भर में शुरू हुवे डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य जशपुर जिला में भी प्रारंभ किया गया।राजस्व विभाग अंतर्गत हो रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य जशपुर तहसील में शुरू हो चुका है,इस कार्य में पटवारी,आरआई और तहसीलदार अपनी अपनी जिमेदारी निभाने तत्पर हो चुके है।


ज्ञात हो कि डिजिटल क्रॉप सर्वे जशपुर तहसील में शुरू हो चुका है, इसमें जशपुर तहसील के ऐसे गाँव जिनकी जिओ रिफ्रेसिंग हो चुकी है,वहां यह सर्वे किया जा रहा है। डिजिटल क्रॉप सर्वे में होने वाले कार्यों के अनुसार इसमें प्रत्येक गाँव के प्रत्येक प्लाट में उगने वाले फसल अथवा किसी भी संरचना की जानकारी डिजिटली फीड की जा रही है।इस कार्य के तहत प्रत्येक गाँव से सर्वेयर का चयन किया गया है,जिनकी न्यूनतम योग्यता 10 वी पास है,उक्त कार्य हेतु 1 गाँव में 20 सर्वेयर मोबइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्लाट में उगे फसल की जानकारी भरेंगे। डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य में राजस्व विभाग के तरफ से पटवारियों को सुपरवाइजर की भूमिका दी गयी है जो सर्वेयर को टास्क अलॉट करेंगे तथा उन कार्य पर नजर बना निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे। जिसके उपरांत आरआई वेरीफायर की भूमिका निभाते हुवे आगे की कार्यवाही में गति देंगे।इतना होने के बाद निरीक्षक की भूमिका का रोल अदा करने की जिम्मेदारी संबंधित तहसीलदार की होगी। इससे फसलों के क्षेत्रफल की वास्तविक जानकारी मिलेगी,जिससे शासन को योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी।