विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर ने किया स्कूल का निरीक्षण, 12 की गणित क्लास लेने के साथ ही सामान्य ज्ञान की परख ली

विकासखंड शिक्षा अधिकारी  जशपुर ने किया स्कूल का निरीक्षण, 12 की गणित क्लास लेने के साथ ही सामान्य ज्ञान की परख ली

जशपुर: विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर लक्ष्मण शर्मा के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कक्षा दसवीं की कक्षा में 45 मिनिट गणित की कक्षा लिए साथ हीकक्षा 12वीं का भी क्लास लेकर बच्चों से विषयगत जानकारी ली गई ।

         विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों से सामान्य ज्ञान की परख भी की गई साथ ही विद्यालय में चल रहे सभी गतिविधियों का अवलोकन किया गया जिसमें अध्ययन अध्यापन और कोर्स कितने कंप्लीट हुए इसकी जानकारी ली गई विद्यार्थी डायरी शिक्षक डायरी उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया विद्यालय में परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के लिए की जा रही एक्टिविटी से अवगत हुए साथ ही उन्होंने शिक्षक एवं प्राचार्य के अनुशासन एवं लगन को सराहना की और साप्ताहिक मूल्यांकन मासिक मूल्यांकन और गृह कार्य के नियमित जांच से संतुष्ट हुए । त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए