बिजलीविभाग को सूचना के वावजूद भी अब तक नही लगा ट्रांसफार्मर,ग्रामीणों में भारी आक्रोश।

नारायणपुर : नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम चराईमारा में विद्युत ट्रांसफॉर्मर आकाशीय बिजली गिरने से खराब हो गया है। गांव में पिछले एक सप्ताह से रात में अंधेरा छाया रहता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस समस्या की जानकारी दी थी। बावजूद इसके ट्रांसफॉर्मर को अब तक बदला नहीं गया है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम चराईमारा हाथी प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है। बिजली नहीं होने से समस्या और भी बढ़ गई है। हाथियों के अलावा अन्य जंगली जीव जंतुओं से ग्रामीण डरे हुए हैं। 15 दिन पूर्व बिजली नहीं रहने से चराईमारा से सटे ग्राम डूमरडाँड़ में हाथी से एक आदमी को अपनी जान गवानी पड़ी है। साथ ही बिजली नही रहने से घरेलू दैनिक कार्य भी बंद हो गया है। ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि एक सप्ताह से बिजली नहीं होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शीघ्र गांव में बिजली आपूर्ति नहीं होने पर जन आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी। बिजली अधिकारी कुनकुरी ए ई का कहना है कि दो दिन पूर्व मंगलवार को ही मुझे रिपोर्ट मिली है। नए ट्रांसफार्मर गुरुवार को लगा दिया जाएगा।