छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढाने की मांग,नही तो ओबीसी वर्ग करेगा बड़ा आंदोलन -AAP नेता मेहरसिंह वट्टी

रायपुर :- आम आदमी पार्टी के आदिवासी विंग के प्रदेश अध्यक्ष मेहरसिंह वट्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार के ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की लगभग 50 प्रतिशत आबादी है, और बस्तर और सरगुजा संभाग में आदिवासी समाज के बाद सबसे अधिक ओबीसी वर्ग है।
वट्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने ओबीसी के आरक्षण में कोई बढ़ोतरी करने के बजाय उसे कम कर दिया है। सरगुजा और बस्तर संभाग में ओबीसी आरक्षण को शून्य कर दिया गया है। इसके अलावा, नगरीय निकायों और पंचायतों में भी ओबीसी आरक्षण में कमी आई है, जिसका प्रभाव त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ओबीसी वर्ग पर पड़ेगा।
वट्टी ने चेतावनी दी कि इससे ओबीसी वर्ग में गहरा आक्रोश है, और अगर सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया, तो ओबीसी वर्ग एक बड़ा आंदोलन करेगा।