शिल्प व्यापार मेला का विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया  शुभारंभ 

शिल्प व्यापार मेला का विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया  शुभारंभ 

जशपुर : गौशाला में आयोजित शिल्प व्यापार मेला का जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने शुभारंभ किया है,इस मेला में विभिन्न प्रकार के शिल्पकारों द्वारा निर्मित वस्तुओं को बिक्री और प्रदर्शनी हेतु लगाया गया है।
शिल्प व्यापार मेला का उद्घाटन जशपुर विधायक के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया।जिसके बाद शिल्पकलाकारों द्वारा निर्मित वस्तुओं का जशपुर विधायक ने निरीक्षण कर उनके कार्यों की जमकर सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम राम, उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, फैज़ान सरवर खान, शरद चौरसिया सहित शहरवासी उपस्थित रहे।।