सीएम कैंप कार्यालय में लगातार हो रहे समस्या के निराकरण से कांग्रेस की भूपेश टीम बौखलाई, सीएम के विरुद्ध नहीं मिला कोई मौका तो बौखलाहट में सीएम कैंप कार्यालय को बदनाम करने रचा जा रहा साजिश : जयदीप गुप्ता

सीएम कैंप कार्यालय में लगातार हो रहे समस्या के निराकरण से कांग्रेस की भूपेश टीम बौखलाई, सीएम के विरुद्ध नहीं मिला कोई मौका तो बौखलाहट में सीएम कैंप कार्यालय को बदनाम करने रचा जा रहा साजिश : जयदीप गुप्ता

 जशपुर : युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा छत्तीसगढ़ एवम भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता जयदीप गुप्ता ने कहा है जब से माननीय मुख्यमंत्री जी के निवास में मुख्यमंत्री कैम्प खुला है तब से ही सैकड़ो लोग रोजाना अपनी समस्या लेकर आते है और इनके समस्या का त्वरित निवारण भी  समस्या के हिसाब से किया जा रहा है आप सभी को न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से जानकारी भी मिल रही होगी कि सैकड़ो लोगो को बिजली की समस्या से निजात दिलाया जा चुका है विकलांगो को ट्री सायकल वितरण किया जा चुका है बहुत सारे लोगो का चिकित्सा समन्धित समस्या का निवारण किया जा चुका है ऐसे ही और बहुत समस्याओं का निवारण सीएम केम्प के  माध्यम से किया जा रहा है और जब इतने कम समय मे इतना अत्यधिक कई तरह के कार्य विकास कार्य सीएम केम्प बगिया के माध्यम से हो रहा है इसकी जानकारी जैसे ही भूपेश बघेल को मिलती है तो उनसे रहा नही जाता है और अपनी एक काल्पनिक झूठी कहानी बना कर एक लेटर जारी करते है जिमसें ना तो लेटर भेजने   वाले का नाम स्पस्ट है ना रति भर की कोई सच्चाई है ये सारी बाते आदरणीय विष्णु देव साय जी की छवि धूमिल करने की एक सोची साची एक साजिश है भूपेश बघेल यदि फर्जी लेटर जारी कर ये अगर सोच रहे है कि इससे हमारी पार्टी का नाम खराब कर देंगे तो वो उनकी सबसे बड़ी भूल है छतीसगढ़ की जनता सब समझती है इस फालतू के बेतूकी बातो में आने वाली नही है भुपेश बघेल को सबसे पहले उनको अपने बारे में सोचना चाहिए कि वो महादेव सट्टा के घोटाले से बाहर कैसे निकले